नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में निर्भया की मां आशा देवी सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, निर्भया की मां कांग्रेस के टिकट पर केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि इसकी घोषणा जल्द हो सकती है. बता दें कि निर्भया मामले में फांसी में देरी होने के सवाल पर निर्भया की मां ने कई बार दिल्ली सरकार को निशाने पर भी लिया था. इस दौरान आशा देवी ने यहां तक कहा था कि सरकार दोषियों को बचाना चाहती है.
दिल्ली गैंगरेप मामले पर दिल्ली के सीएम और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी काम हमारे द्वारा घंटों के भीतर पूरे किए गए. हमने इस मामले से संबंधित किसी भी कार्य में देरी नहीं की. केजरीवाल का कहना है कि हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. इस सवाल का आशा देवी ने भी जवाब दिया है. आशा देवी ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया. निर्भया की मां का आरोप है कि 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए. 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन खारिज हुए. आशा देवी ने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया