रायपुर। राजधानी रायपुर के अमलीडीह स्थित स्टाइलिश गुरु सैलून के संचालक ने अपनी ही महिला कर्मचारी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. खास बात ये है कि रेप की घटना में उसकी पत्नी भी शामिल थी. जिसने पति को रेप करने में मदद की है. शिकायत के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रेप, छेड़छाड़ और एसटी-एससी एक्ट के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला स्टाइलिश गुरु सैलून में काम कर रही थी. 9 जनवरी को सैलून के ही संचालक उत्तम सेन ने उसके साथ रेप किया. महिला ने इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की. पुलिस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई. रविवार देर रात पुलिस ने संचालक उत्तम सेन, उसकी पत्नी और अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
पत्नी ने पति से करवाया रेप
पुलिस के अनुसार संचालक का घर और सैलून दोनों आस-पास जुड़ा हुआ है. सैलून में टॉयलेट नहीं था जिस वजह से महिला आरोपी के घर चली जाती थी. उस दिन भी महिला घर पर गई हुई थी. जब महिला घर के अंदर घुसी तो आरोपी की पत्नी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. फिर उसके पति उत्तम सेन ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. जिसमें उसका पार्टनर औऱ पत्नी ने साथ दिया.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता को धारा 354, 376, 34 व 3(2) SC ST एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.