रोहित का शतक, ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर भारत ने जीती साल की पहली वनडे सीरीज

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर जीती साल की पहली वनडे सीरीज
  • दोनों टीमों के बीच रविवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए दिया था 287 रन का लक्ष्य
  • स्टीव स्मिथ ने बनाया 131 रन और शमी ने लिए चार विकेट
  • रोहित ने पूरे किए अपने 9000 वनडे रन
  • विराट ने सबसे तेज बतौर कप्तान अपने 5000 रन पूरे किए 
  • रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां और वनडे का 29वां शतक पूरा किया

    नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वन-डे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अब से कुछ ही देर बाद दोनों कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता, लेकिन इस मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

  • बिना किसी बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

    राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा चोटिल हुए थे, लेकिन अब वह फिट हैं और इस मैच में मैदान पर उतरेंगे।

    टीमः
    शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपिंग), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम
    आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, हेजलवूड, एडम जांपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *