आलोक सौंधी ने पेट्रोल वाहन उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए दिनांक 16।01।2020 को शुरू हुए स्कीम के बारे में बताया

दुर्ग : हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के न्यू आदर्श नगर, दुर्ग के डीलर मेसर्स हिन्द एनर्जीस के प्रो आलोक सौंधी ने पेट्रोल वाहन उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए दिनांक 16।01।2020 को शुरू हुए स्कीम के शुभारम्भ के अवसर पर बताया की, यह स्कीम पेट्रोल दुपहिया वाहन और चारपहिया वाहन चालकों के लिए है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुपहिया वाहन ग्राहकों को 250 रूपये या अधिक और चारपहिया वाहन ग्राहकों को 1200 रुपये या अधिक का पेट्रोल भरवाना होगा और उनके मोबाइल से डिटेल मेसेज करना होगा। प्रतियोगिता २९ फरवरी तक चलेगी, इसमें कार, मोटरसाइकिल के साथ ही अन्य कई इनाम जीतने का मौका ग्राहकों के लिए है। यह स्कीम हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड एवं करेरा कंपनी द्वारा संचालित है।

कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के CRM श्री बृजेश कुमार बुंदेला, ऋचा शिवहरे जी, श्री कुंदन कुमार, डीलर एवं ग्राहक उपस्थित थे। CRM श्री बृजेश कुमार बुंदेला जी ने उपस्थित डीलर, ग्राहक एवं मीडिया को स्कीम की जानकारी दी एवं स्कीम से ग्राहकों को होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी।

इसके साथ ही हिंद एनर्जीस पेट्रोल पंप में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसके तहत वंडरलैंड किड्स स्कूल के  बच्चो के द्वारा रैली निकाल कर सुरक्षा का सन्देश दिया गया। टी आई श्री बृजेश कुशवाहा जी विशेष रूप से उपस्थित होकर सुरक्षा के नियमो के पालन की महत्ता  बताई गई। श्री कुंदन कुमार जी के द्वारा भी बच्चो को सड़क सुरक्षा के विषय में बताया।

हिंद एनर्जीस पेट्रोल पंप में हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के नए उत्पाद “विनर” की लॉन्चिंग की गई। श्री कुंदन कुमार जी के द्वारा “विनर” उत्पाद के  बारे में ग्राहकों को होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी। उत्पात “विनर” को डीजल में मिलाकर उपयोग करने से वाहन का  पिकअप व् एवरेज बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *