हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक नव विवाहिता से गैंगरेप की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है दरिंदों ने शादी के दूसरे ही दिन नवविवाहिता का अपहरण किया और उसके साथ अनाचार किया। मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी राजेश सिंह ने बताया कि महिला की शादी 17 जनवरी को हुई थी और उसके एक दिन के बाद से ही लापता थी। रविवार को महिला संदिग्ध हालत में मिली है। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।