बिलासपुर : बिलासपुर की बड़ी सिचाई योजना अरपा भैसाझार के चलते किसानों को हो रही परेशानी की लेकर कांग्रेसी किसान नेता संतोष कौशिक ने बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की है । कौशिक का आरोप है कि 102 गावो के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के नाम पर करीब 12 सौ करोड़ की योजना 6 साल बाद भी पूरी नही हो सकी है जिसके चलते किसानों को बून्द बून्द पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ।कौशिक का आरोप है कि जमीन अधिग्रहित करने के बाद भी बिल्हा कोटा और तखतपुर के किसानों को पानी नही मिल पा रहा है । कौशिक ने इस परियोजना पर जमकर भस्टाचार का आरोप लगाते हुए तत्कालीन मुख्य अभियंता नायडू और ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की । किसान नेता कौशिक का कहना है कि यदि अक्टूबर तक किसानों को पानी नही मिलता है तो सभी किसानों के साथ मिलकर वे उग आंदोलन के लिए विवश रहेगे । साथ ही के कौशिक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि समस्या हल नही होने पर सभी किसानों की अधिग्रहण की उसी जमीन वापिस किया जाए।
जमीन अधिग्रहित करने के बाद भी बिल्हा कोटा और तखतपुर के किसानों को पानी नही
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/06/Screenshot_20190629-234925_WhatsApp.jpg)