जांजगीर चाम्पा : बलौदा नगर पंचायत में आज महिला कमाण्डो सुरक्षा दल का गठन किया गया।महिला कमाण्डो का गठन नगर में नशाखोरी जो अपने चरम सीमा पर है उसे खतम करने एवं हो रहे भ्रष्टाचार को साफ आईना दिखाने के लिए किया गया है। महिलाएं एक हो कर नगर में भ्रमण कर थाना प्रभारी बलौदा को ज्ञापन देकर अपना कार्य प्रारंभ करने की बात कही।
नयी दिशा नई सोच से कार्य शुरू करने की महिलाओं ने शपथ ली। बलौदा थाना प्रभारी ने भी महिलाओं को अपना योगदान देने का वादा करते हुए कहा की आप लोग नगर में अच्छा नेक कार्य करे इसके लिए, हमारे थाना एवं मेरे द्वारा स्वतः सहयोग मिलता रहेगा। हमेशा अपना कार्य निष्पक्ष रूप से करिये और कानून को अपने हाथों में न ले।