जांजगीर चाम्पा : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसो में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, छत पर सो रहे बुजुर्ग की पुरानी रंजिश पर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दरअसल भैसो में 26 जून को अपने घर के छत में सो रहे खिकराम निर्मलकर की रक्त रंजित लाश मिली।
इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीम जांच में जुटी थी, इसी दौरान पता चला कि खिकराम से गाँव का ही छोटेलाल साहू रंजिश रखता था, पुलिस ने जब शक के आधार पर छोटेलाल को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया, छोटेलाल ने पुरानी रंजिश पर कुल्हाड़ी से वार कर खिकराम की हत्या की और उसके बाद कुल्हाड़ी को गांव के ही तालाब में फेंक दिया था, साथ ही खून से सने अपने कपड़े भी तालाब में फेंक दिए थे, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और आरोपी के कपड़े बरामद करते हुए आरोपी को गिफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
पारुल माथुर, एसपी जांजगीर चाम्पा