जांजगीर चांपा- स्कूल वैन और ट्रैक्टर में भिड़ंत, बम्हनीनडीह थाना क्षेत्र के कपीसदा कनकपुर गांव के बीच हुआ हादसा, डायल 112 के माध्यम से बम्हनीनडीह अस्पताल में भर्ती उपचार जारी, तीन बच्चों और वैन के ड्राइवर की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, बच्चों को लेकर जैजैपुर के सनसाइन स्कूल जा रही थी वेन तभी विपरित दिशा से आ रही ट्रेक्टर से भिड़ गयी। जिससे स्कूल वैन पलट गयी।
स्कूल वैन और ट्रैक्टर में भिड़ंत
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/06/Screenshot_20190629-230857_WhatsApp.jpg)