राजनांदगांव : हावड़ा-मुंबई मेल से 33 मुस्लिम बच्चों को मुंबई ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने मानव तस्करी के संदेह में हिरासत में लिया है। एस-5,2,3 बोगी में सवार 8-10 साल के इन बच्चो को उर्दू की शिक्षा देने के नाम पर मुंबई ले जाने की बात संदेही युवक ने पुलिस को बताया है, लेकिन पूछताछ मे युवक के पास किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं पाया जाना संदेहास्पद है।
पुलिस युवकों, बच्चों को थाने में रखी है। वहां संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही बच्चो के परिजनों से भी संपर्क की कोशिश की जा रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। बाल संरक्षण संस्था की टीम भी पहुंची है। पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है।