राजनादगाव : छत्तीसगढ़ जिला राजनादगाव के सीमावर्ती महाराष्ट्र बॉर्डर पर सर्चिंग के दौरन पुलिस नक्सली में मुठभेड़। जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की सयुक्त टीम सर्चिंग में निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिए जवानों ने मौर्चा सभालते हुवे नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिए…जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलीयो ने पहाड़ और जंगल का सहारा लेते हुवे भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस जवानों ने नक्सलियों द्वारा लागए गए कैम्प को किया ध्वस्त। मौके से 01 नग 303 रायफल, 02 नग 12 बोर, 01 नग भरमार, 01 नग एयर गन, वायरलेस सेट, 03 टेन्ट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरमद किया गया।
गढ़चिरौली जिले के सीमा पर स्थित ग्राम कोहकाटोला की पहाड़ी की घटना। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की सम्भावना। जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ एवं आईटीबीपी की सयुक्त कार्यवाही, अभी सर्चिंग जारी।