कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I कीवियों के खिलाफ टी-20 जंग से पहले भारतीय क्रिकेटर्स न्यूजीलैंड में काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तक, स्काॅड में शामिल ज्यादातर क्रिकेटर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेट मैदान से इतर कुछ अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं। विराट ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें उनके साथ केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे नजर आ रहे। ये सभी लंच करते दिखाई दिए। तस्वीर शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन लिखा, ‘जिम में पसीना बहाने के बाद खूबसूरत शहर ऑकलैंड में शानदार भोजन।’
विराट के अलावा भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल भी मैच से पहले रिलैक्स नजर आ रहे। राहुल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें राहुल ऑकलैंड में सड़क किनारे पड़े एक पेड़ पर बैठे हैं।
भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी मस्ती गैंग में शामिल हुए। इस चाइनामैन गेंदबाज ने साइकिल पर बैठे हुए उक तस्वीर शेयर की। हालांकि यह किसी सड़की का नहीं बल्कि किसी रेस्टोरेंट का नजारा लग रहा था।
अपनी याॅर्कर गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को डराने वाले तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी न्यूजीलैंड में फिलहाल इंज्वाॅय कर रहे हैं। बुमराह ने भी अपने अफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें बुमराह जींस-टीशर्ट में नजर आ रहे।