बलौदाबाजार : तीन नये एम्बुलैंस वाहन सेवा 108 का लोकार्पण

बलौदाबाजार 23 जनवरी 2020

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के विशेष प्रयासों से जिले को 3 नग नये 108 एम्बुलैंस वाहन प्राप्त हुये हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में इनका लोकार्पण किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लोगों को त्वरित चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए ये एम्बुलैंस उपलब्ध कराये गये हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब इस तरह के 7 नग 108 एम्बुलैंस हो चुके हैं। नये प्राप्त 3 एम्बुलेंस से एक बलौदाबाजार, एक भाटापारा, एक सिमगा अस्पताल में तैनात होगा। निश्चित ही इनसे अब सड़क दुर्घटना में तत्काल राहत जिलावासियों को मिल पायेगा। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी, बलौदाबाजार एसडीएम सुश्री लवीना पाण्डेय, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, जिला अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु, जिला आरोग्य अधिकारी रवि मिश्रा, 108 के प्रभारी राघवेंद्र तथा अस्पताल के अन्य कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *