असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर भर्ती, 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 होगी सैलेरी

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के तहत भारती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी जानकारी आप आधिकारिक साइट

आवेदित पदों के लिए उस विषय में उसके पास मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही उसने कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ उसे पास किया हो। इसके अलावा यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, यह जरूरी है, जिन उम्मीदवारों ने नेट पास नहीं किया है पर जिनके पास यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

अगर इन पदों के लिये आपका चयन होता है तो आप महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक कमा सकते हैं। चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

पदों की संख्या

कॉमर्स – 01 पद
कंप्यूटर साइंस – 01 पद
इकोनॉमिक्स – 05 पद
अंग्रेजी / जर्नलिज्म- 10 पद
एनवायर्नमेंटल साइंस – 02 पद
एचडीएफई – 01 पद
हिन्दी – 07 पद
हिस्ट्री – 02 पद
पंजाबी – 01 पद
संस्कृत – 04 पद
मैथमेटिक्स- 02 पद
साइकोलॉजी – 02 पद
सोशल साइंस – 02 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *