- विदेश में साल 2020 की पहली सीरीज खेलेगा भारत
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 आज
- तेज व उछाल भरी पिचों पर मुश्किल होगी चुनौती
- विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के महज पांच दिन बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलने जा रही है। अन्य विदेशी दौरों के मुकाबले इस टूर में भारतीय टीम को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला है।
भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची, बुधवार को आराम किया और मैच से एक दिन पहले नैट प्रैक्टिस की। अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर टीम इंडिया लगातार प्रयोग करने से हिचकिचा नहीं रही है।
बड़े भारतीय खिलाड़ी चोटिल
ऋषभ पंत के लिए बढ़ी हैं मुश्किलें
शार्दुल-नवदीप में रहेगी होड़
खतरे में विलियमसन की कप्तानी
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कुगेलिजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टॉूम ब्रुस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनेर