भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता, कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
न्यूजीलैंड का प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टिम सीफर्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हामिश बेनेट।
टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इस सीरीज में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 की जीत के साथ आई है, जबकि वहीं इस न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से महज तीन जीते हैं, जबकि आठ में हार का सामना करना पड़ा है।