卐 जय महाकाल 卐
प्रिय पाठको,
यह राशिफल लग्न पर आधारित है, अपने लग्न राशि के आधार पर अपना भविष्यफल देखें।
30 जून 2019 से 06 जूलाई 2019 तक
मेष लग्न संघर्षों से अपने मान-सम्मान व सुख प्राप्त कर सकते हैं, इस समय जमा पूंजी को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, कुुुुटुम्व में वाद विवाद का योग बनता है।
वृषभ लग्न मेहनत बढ़ जाएगी, घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है, साहस बढ़ा हुआ रहेगा इसमें संघर्ष करना पड़ सकता है।
मिथुन लग्न खर्च की अधिकता रहेगी, प्रयासों के द्वारा ही प्लानिंग की सफलता का योग बनता है, विवाहित स्थिति कष्टप्रद रहेगी।
कर्क लग्न साहस बढ़ा हुआ रहेगा, मेहनत और खर्च दोनों की ही इस समय अधिकता रहने वाली है, दबाव बनाने की प्रवृत्ति अधिक रहेगी, इस समय कोई काम की प्लानिंग है तो सफलता के योग बनता है किंतु प्रयासों से।
सिंह लग्न इस समय जो भी कमाएंगे से बचा पाना मुश्किल होगा, छोटे- मोटे रोग परेशान कर सकते हैं, गैस की समस्या से पीड़ित रहेंगे।
कन्या लग्न आपको अपने प्रयासों से किए गए मेहनत का फल मिलने वाला है, घूमने-फिरने के अवसर आपको प्राप्त होंगे, इच्छा पूर्ति संभव है, क्रोध की अधिकता रहेगी, लाभ कमाने हेतु किसी कार्य को लेकर ज़िद की स्थिति बन सकती है।
तुला लग्न भाग्य के द्वारा लाभ के अवसर की प्राप्ति संभव है, साहस बढ़ा हुआ रहेगा, लोगों को चमकाने की परवर्ती बढ़ जाएगी दबाव बनाकर अपना काम कराएंगे।
वृश्चिक लग्न कुटुंब के किसी व्यक्ति के द्वारा अथवा मित्र के द्वारा आपका हित संभव है, आपको भाग्य और इच्छा पूर्ति संघर्षों के द्वारा प्राप्त होगा।
धनु लग्न खर्च बना हुआ रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाणी में उग्रता बनी रहेगी, वैवाहिक कष्ट बना रह सकता है, जीवनसाथी के ऊपर आप अपना वर्चस्व रखने की कोशिश करेंगे।
मकर लग्न सुख वा पैसे के पीछे भागेंगे, ब्लड प्रेशर से संबंधित प्रॉब्लम हो सकती है, ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी स्वभाव में गुस्सा व ज़िद की अधिकता रहेगी आप लोगों को दबाव बनाकर अपना अधिकार रखेंगे।
कुंभ लग्न अगर आप नौकरी करने का प्लान बना रहे हैं तो संघर्षों व प्रयासों से सफलता मिलने का योग बनता है वैवाहिक जीवन में प्रेम में वृद्धि होगी।
मीन लग्न भाग्य का साथ आपके साथ रहने वाला है, माता और पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है, मान सम्मान का विशेष ध्यान रखें।
टिप : * भविष्यफल गोचर मे लग्न पर आधारित है पूर्ण एवं सटीक जानकारी हेतु कुंडली में दशा-अंतर्दशा का अध्ययन बहुत आवश्यक है।
* अब ज्योतिष से संबंधित और भी जानकारी हर गुरुवार को इसी पेज पर देखें।
Astro Raju chhabra(devendre singh)
“”Kundli specialist”” Falit jyotish
Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286