राँची : मानवता को शर्मसार कर देने वाली फिर एक घटना रिम्स राची में देेेेखने को मिली। अपने पिता के शव को लेकर एंबुलेंस से अपने घर जा रहा मासूम दीपक ने रिम्स के चिकित्सक पर जो आरोप लगाया वह हैरान करने वाला है।
पिता बलदेव के शव के पास आंसू बहा रहा मासूस दीपक ने कहा की डॉक्टर ने राशन कार्ड लाने पर इलाज करने को कहा था इसलिए मां राशन कार्ड लाने चतरा गई है और पिताजी ने यहा दम तोड़ दिया। पार्थिव शरीर को मुफ्त शव वाहन की सुविधा देने वाली संस्था जिंदगी मिलेगी दोबारा के सहयोग से पिता के शव के साथ बच्चे को उसके घर भेजा जा रहा है। मासूम दीपक को इस बात का एहसास तक नहीं की पिता का साया अब उसके सर से उठ चुका है किसी भी बच्चे को भगवान यह दिन कभी नही दिखाए । जब इस बच्चे की कहानी आसपास के लोगों ने सुनी तो हर कोई उस बच्चे का परिवार बन उसके साथ आंसू बहाने लगा अपनी पीड़ा को अकेले ही छुपा लेने वाले मासूम दीपक ने क्या कहा आप खुद सुने…
दीपक पीड़ित,रिम्स