राँची : लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर डीके झा ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है , लालू यादव ने आम खाने का इच्छा जताई है पहले लालू यादव को शुगर बढ़ जाने के कारण आम खाने से मना किया गया था, इसको लेकर डॉक्टरों ने लालू यादव को आम खाने से मना किया था लालू यादव के आम खाने की इच्छा पर डॉक्टर विचार करेंगे लेकिन डॉक्टर ने कहा इन दिनों जामुन का दिन है जामुन खाने में कोई मनाही नहीं है जामुन खाने से उनको ही फायदा है जामुन रोजाना 50 से 100 ग्राम खा सकते हैं, फिलहाल उनकी तबीयत अभी ठीक है लालू यादव पिछले 10 महीना से रिम्स में इलाज करवा रहे हैं और वह दवाई पर ही जिंदा है।
डॉ डी के झा, लालू के डॉक्टर