रायपुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रथम चरण का चुनाव 28 जनवरी को : मतदान केन्द्रों के बाहर सेल्फी जोन भी

बेस्ट सेल्फी को आयोग द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत

रायपुर, 27 जनवरी 2020

त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रथम चरण का चुनाव 28 जनवरी मंगलवार को होगा। मतदाताओं को सेल्फी लेने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मतदान केन्द्रों के बाहर सेल्फी जोन बनाए गए है। सेल्फी जोन पर मतदाता को सेल्फी लेकर आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए फेसबुक पेज लिंक पर टैग करने एवं अपने वाट्सअप नम्बर पर ली गई सेल्फी को पोस्ट करने की सुविधा दी गई है। बेस्ट सेल्फी को आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सेल्फी अपलोड करने की प्रक्रिया के तहत मतदाता द्वारा मतदान उपरांत अपनी उंगली पर अमीट स्याही के निशान को प्रदर्शित करते हुए आयोग के सेल्फी बूथ पोस्टर के समक्ष ली गई सेल्फी को ही प्रतियोगिता में मान्य किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं के संदर्भ में किसी अन्य मतदाता द्वारा खीचीं गई दिव्यांग मतदाता की सेल्फी को भी मान्य किया जाएगा। सेल्फी फोटो को आयोग के वाट्सअप मोबाईल नम्बर 88151 75560 पर भेंजे देंवे। फेसबुक यूसर अपनी सेल्फी को अपने फेसबुक अकाउंट में रुश्रंहंअठवजमत2020 के साथ टैग कर पोस्ट कर सकेंगे। सेल्फी के साथ मतदाता अपना नाम ग्राम पंचायत, विकाखण्ड, जिला एवं मोबाईल नम्बर भी अपलोड करेंगे। मतदान के पश्चात अगले दिन शाम 5 बजे तक सेल्फी पर ही विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *