जशपुरनगर 27 जनवरी 2020
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के पश्चात् मतदाताओं द्वारा सेल्फी जोन के समक्ष ली गई बेस्ट सेल्फीज को निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में प्रेषित अपने पत्र में पंचायत चुनाव के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के बाहर सेल्फी जोन बनाने के निर्देश दिए हैं। सेल्फी जोन पर मतदाताओं को सेल्फी लेकर आयोग को व्हाट्सअप मोबाईल नंबर 8815175580 पर भेजना होगा। फेसबुक यूजर मतदाता अपनी सेल्फी को फेसबुक अकान्ट #jagavBoter2020 अथवा @CGSEC Voter_Selfie2020 के साथ टैग करपोस्ट कर सकेंगे। सेल्फी के साथ मतदाताओं को अपना नाम, ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला एवं मोबाईल नंबर अपलोड करना होगा। मतदाता द्वारा मतदान उपरांत अपनी उंगली पर अमिठ स्याही के निशान को प्रदर्शित करते हुए आयोग के सेल्फी बूथ पोस्टर के समक्ष ली गई सेल्फी को ही प्रतियोगिता में मान्य किया जाएगा। मतदान के पश्चात् अगले दिवस संध्या 5 बजे तक प्राप्त सेल्फी पर ही विचार किया जाएगा।