धमतरी : डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत इलाज की राह हुई आसान, अब आपका राशन कार्ड बनेगा पहचान

खत्म हुई स्मार्ट कार्ड की अनिवार्यता..

धमतरी, 27 जनवरी 2020

शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक जनवरी से डॉ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। इसके तहत अंत्योदय और प्राथमिकता वाले क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवार को प्रत्येक परिवार 50 हजार रूपए तक निर्धारित चिकित्सा पैकेज के जरिए पंजीकृत शासकीय/निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज प्रदाय किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि डॉ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ लेने के लिए क्रियाशील राशनकार्ड (नवीन)/आयुष्मान ई-कार्ड (पूर्व में निर्मित) में से कोई एक के अलावा किसी भी तरह का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड के साथ पंजीकृत शासकीय अथवा निजी अस्पताल में योजना का लाभ लिया जा सकता है। योजना संबंधी अधिक जानकारी, पैकेज सूची, समस्या निवारण अथवा शिकायत के लिए हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 104 में किसी भी वक्त फोन किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा टी.पी.ए. असिस्टेंट से भी सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि 16 जनवरी 2020 तक आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन स्मार्ट कार्ड के जरिए पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा था। अब प्रदेश सरकार द्वारा 17 जनवरी से पूरी तरह क्रियाशील राशनकार्ड के जरिए इलाज करने का निर्णय लिया गया है अर्थात् हितग्राहियों की पात्रता जांच के लिए स्मार्ट कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *