बीजापुर । नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सफलता पर संशय उठाते हुए बीजेपी ने सप्रमाण 15 मतदान कर्मियों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया है।
एक मतदान कर्मी का पक्ष में प्रचार करने का सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो का प्रमाण भी पेश किया है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष ने 15 मतदान कर्मियों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी की इस शिकायत पर चुनाव शाखा ने 15 मतदान कर्मियों पर कार्रवाई की है। सभी कर्मचारियों को जिला निर्वाचन में अटैच किया गया है। भाजपा ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत की थी,जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की है।