गरियाबंद : जिले के 4 लाख 8 हजार 495 मतदाता चुनेंगे पंचायत प्रतिनिधि

गरियाबंद 27 जनवरी 2020

गरियाबंद जिले में त्रिस्तरीय पंचातय निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत तीन चरणों में मतदान सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में 28 जनवरी को जनपद पंचायत गरियाबंद और मैनपुर में, 31 जनवरी को जनपद पंचायत छुरा तथा 3 फरवरी को जनपद पंचायत फिंगेश्वर और देवभोग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होगा। उक्त निर्वाचन में जिले के 4 लाख 8 हजार 495 ग्रामीण मतदाता पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। जिसमें 2 लाख 1550 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 6942 महिला मतदाता तथा 03 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। जिले के 336 ग्राम पंचायत के अंतर्गत 656 गांवों में यह चुनाव सम्पन्न होगा। जनपद पंचायत गरियाबंद के कुल 62 ग्राम पंचायत अंतर्गत 144 गांवों के 61 हजार 551 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 29 हजार 929 पुरूष व 31 हजार 620 महिला मतदाता तथा 02 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा के कुल 74 ग्राम पंचायत अंतर्गत 156 गांवों के 83 हजार 698  मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 40 हजार 799 पुरूष व 42 हजार 899 महिला मतदाता मतदाता शामिल है। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के कुल 72 ग्राम पंचायत अंतर्गत 97 गांवों के एक लाख 6 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 53 हजार 412 पुरूष व 53 हजार 224 महिला मतदाता मतदाता शामिल है। जनपद पंचायत मैनपुर के कुल 74 ग्राम पंचायत अंतर्गत 166 गांवों के 89 हजार 9 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 43 हजार 829 पुरूष व 45 हजार 179 महिला मतदाता तथा 01 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है। इसी प्रकार जनपद पंचायत देवभोग के कुल 54 ग्राम पंचायत अंतर्गत 93 गांवों के 67 हजार 601 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 33 हजार 581 पुरूष व 34 हजार 20 महिला मतदाता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *