नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर के रामनिवास बाग में ‘युवा आक्रोश रैली’ को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, किन्तु बीते एक वर्ष में एक करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई। पीएम मोदी कही भी जाते हैं तो CAA और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) की बात करते हैं, जबकि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। जिसके बारे में पीएम मोदी कभी कुछ नहीं कहते। ‘ इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि ‘अगर आठ वर्ष के बच्चे से पूछें कि क्या नोटबंदी से आपको फायदा हुआ है या आपको नुकसान? तो बच्चे कहेंगे नुकसान।
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हम चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की स्थिति इस देश का हर युवा जानता है, प्रत्येक देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती है, हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं। हथियारों से हम अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते, किन्तु हमारे पास दुनिया के सबसे होशियार युवा हैं।