भड़काऊ भाषण देने वाला शरजील इमाम गिरफ्तार….

बेगूसराय: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्टूडेंट शरजील इमाम को मंगलवार को राजद्रोह के इल्जाम में बिहार के जहानाबाद से अरेस्ट कर लिया गया है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी…शरजील इमाम तो पकड़ा गया…अमित शाह ने कर दिखाया. ये सब टुकड़े-टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें और आप उन्हें बचाने के लिए फाइल दबा के बैठे रहें.’

गिरफ्तारी के बाद अलीगढ़ के ASP आकाश कुलहरि ने बताया है कि शरजील इमाम को रिमांड के लिए अलीगढ़ लाया जाएगा. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मंगलवार शाम 5 बजे शरजील इमाम की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता की जाएगी. प्रेस वार्ता आइटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय में की जाएगी. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी को ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जो देशहित के खिलाफ हो. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि शरजील के खिलाफ आरोपों पर अदालत निर्णय करेगी. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि, भाजपाई इस वक़्त मानसिक संतुलन बिगाड़ चुके हैं. पहले दिन से कह रहे हैं इमाम की गिरफ्तारी होनी ही चाहिए. कानून व्यवस्था को ध्यान में रख कर काम किया तो अच्छी बात है. लेकिन इसमें केजरीवाल कहां से आ गए. दिन रात केजरीवाल के सपने आ रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *