भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री एवं विधि मंत्री पीसी शर्मा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बयान दिया है।
शर्मा के मुताबिक पीएससी की भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है।
विधि विशेषज्ञ से इसके लिए राय ली जा रही है। शहरी बेरोजगारों को अब 4 की जगह पांच हजार रुपए भत्ता देगी सरकार।
बता दें ओबीसी आरक्षण के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। मामले में सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर कोर्ट ने पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई अब 12 फरवरी को होगी।