बिलासपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर रेलवे स्टेशन (Bilaspur Railway Station) को बम से उड़ाने (Bomb Blast) की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्विटर में धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को बेमेतरा जिले के ठेलका गांव से आरपीएफ (RPF) ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि रेलवे के दुर्व्यवहार से छुब्ध होकर युवक ने रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. दरअसल, आरोप है कि बीते 23 दिसम्बर को बिलासपुर स्टेशन में टिकट क्लर्क ने युवक के साथ किया था दुर्व्यवहार. आरोपी युवक जगदेव साहू बेमेतरा के खम्हरिया का निवासी है. बुधवार शाम IRCTC के ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) हैंडल में ट्वीट कर युवक ने स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
आरोपी बेमेतरा से गिरफ्तार
इस पूरे मामले में जीआरपी पोस्ट प्रभारी आईए खेरानी का कहना है कि IRCTC के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में एक शख्स ने अपना टिकट नंबर भेजा था और बम की सूचना दी थी. इस ट्वीट के बाद विभाग के आला अधिकारी हरकत में आए. टीम बनाकर स्टेशन की जांच की गई, लेकिन कुछ मिला नहीं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की. पूछताछ में उसने बताया कि वो बिलासपुर से रायपुर सफर कर रहा था. टिकट काउंटर वाली महिला ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इस मामले की शिकायत भी उसने की. कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने ये साजिश की. वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) पुलकित सिंघल का कहना है कि इस मामले की जांच की गई.