कवर्धा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले से एक बच्चा पिछले काफी दिनों से लापता (Missing Child) है. 30 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन अभी भी पुलिस (Police) इस बच्चे को खोज नहीं पाई है. अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि बीते साल दिसंबर महीने से बच्चा लापता है. परिजनों का कहना है कि बच्चा घर से बाहर खेलने निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं है. बच्चे के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. लोहारा थाना क्षेत्र के बिडोरा गांव का ये पूरा मामला है. 26 दिसम्बर 2019 से बच्चा लापता. पुलिस (Police) बच्चे को तलाश करने की बात कर रही है.
घर से खेलने निकला था बच्चा, वापस नहीं आया
दरअसल, कवर्धा के ग्राम बिड़ोरा से गायब नौ साल के मासूम डोनेश का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. डोनेश राणा को गायब हुए 35 दिन का समय बीत गया है, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. बच्चे की किसी तरह की जानकारी न मिलने से परिजन खासे परेशान नजर आ रहे हैं. उनका एक मात्र सहारा पुलिस ही है,जिसके भरोसे वे उम्मीद बरकरार रखे हैं कि पुलिस उनके बच्चे को जरूर ढ़ुंढ़ लेगी. गौरतलब हो कि बीते साल 26 दिसम्बर की शाम तकरीबन पांच बजे डोनेश अपने घर से बैंडमिंटन लेकर खेलने निकला था. इसके बाद से वो घर लौट कर नहीं आया है. ग्राम बिड़ोरा थाना लोहारा के रहने वाले शिक्षक दंपत्ती कुशल राणा का छोटा बेटा है डोनेश राणा. डोनेश कवर्धा के डीपीएस स्कूल का छात्र है.
पुलिस की दलील
इस पूरे मामले में कवर्धा एसपी लाल उमेद सिंह ने कहा है कि बच्चे को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. पुलिस बच्चे से जुड़े लोग और उसके परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है. बच्चे को खोजने के लिए पुलिश ने एक टीम भी बना ली है. फिलहाल, अभी तक कोई जानकारी मिली है. बच्चे की तलाश जारी है.