एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा! जानिए कब होगा मैच

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में कहा जाता है कि वो न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी से भी मैच जिताने का दम रखते हैं. दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में शुमार और टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही जुलाई 2019 से क्रिकेट के मैदान पर कदम नहीं रखा है, लेकिन वो एक बार फिर कप्तान की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. धोनी ने पिछला मैच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर खेला था, जिसमें टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि उन्होंने खुद इस बारे में स्थिति साफ नहीं की है.

आईपीएल के उद्घाटन मैच से पहले ऑल स्टार मैच का आयोजन
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) टीम के कप्तान हैं. वह अपनी टीम को तीन बार इस टूर्नामेंट का विजेता बना चुके हैं. आईपीएल का 13वां सीजन इस साल 29 मार्च से शुरू होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा. हालांकि इस बार के आईपीएल के उद्घाटन से तीन दिन पहले एक ऑल स्टार मैच (All Star Match) का आयोजन भी किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसमें आईपीएल (IPL) की सभी आठों फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि ये मैच उत्तर व पूर्वी भारत की चार फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्‍थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स व दक्षिण और पश्चिम भारत की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बीच होगा.

एबी डिविलियर्स भी होंगे धोनी की टीम का हिस्सा
अगर ऐसा हुआ तो फिर दुनिया एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit SHarma) जैसे दिग्गजों को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में खेलता देखेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के कप्तान हैं जबकि विराट कोहली के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा के पास मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी है. ऐसे में जबकि ये तीनों खिलाड़ी ऑल स्टार मैच में एक ही टीम के लिए खेलेंगे तो इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम की कमान एमएस धोनी के ही हाथ में रहेगी. इतना ही नहीं, इस टीम में एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन, जसप्रीत बुमराह और लसित मलिंगा भी खेलते नजर आ सकते हैं.

कहां होगा ऑल स्टार मैच, इसका फैसला अभी नहीं
वहीं उत्तर और पूर्वी भारत की टीम में आंद्रे रसेल, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, पैट कमिंस, ऑयन मॉर्गन, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. हालांकि ये मुकाबला कहां खेला जाएगा, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के उद्घाटन मुकाबले से पहले ऑल स्टार मैच कराने का विचार बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल के दिमाग की उपज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *