National0 लखनऊ में बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से थे बीमार By adminPosted onNovember 9, 2023Time to Read:-words लखनऊ लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल का निधन हो गया है। आशुतोष टंडन लंबे समय से बीमार थे और मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें कैंसर की शिकायत बताई जा रही थी।