बुधवार से शुरू होने जा रहे रोमांच से भरपूर एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो को अगर आप अपनी जिंदगी के अविस्मरणीय पलों में शामिल करना चाहते हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है। …तो आइए जानते हैं इस एक्सपो की खास बातें जिन्हें पढ़ने के बाद आप न सिर्फ किसी भी परेशानी से बच सकेंगे बल्कि इस अनूठे आयोजन का भरपूर लुत्फ भी उठा सकेंगे।
डिफेंस एक्सपो का मुख्य आयोजन बुधवार पांच फरवरी से वृंदावन सेक्टर-15 में शुरू हो रहा है जो नौ फरवरी तक चलेगा। वृंदावन में दर्शकों की एंट्री सिर्फ आठ व नौ फरवरी को होगी। यहां एयरफोर्स व सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि गोमती रिवर फ्रंट पर दर्शक 5 से 9 फरवरी तक नेवल के लाइव शो का आनंद ले सकते हैं। एंट्री के लिए आईडी लेकर जाना अनिवार्य है।
इसके अलावा वृंदावन में दर्शकों के लिए स्टेटिक डिस्प्ले भी लगाया गया है, जहां अत्याधुनिक सैन्य हथियार, मिसाइलें व उपकरणों को लगाया गया है। यहां उनकी जानकारियां ली जा सकेंगी। गोमती रिवर फ्रंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। गोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना व इंडियन कोस्ट गार्ड प्रस्तुतियां देंगे, वहीं वृंदावन में होने वाले एयर शो में एयरफोर्स व आर्मी की प्रस्तुतियां होंगी। इसमें डेयरडेविल की प्रस्तुति खास होगी।
सेल्फी प्वॉइंट हैं खास
दर्शकों केलिए गोमती रिवर फ्रंट व वृंदावन एक्सपो स्थल पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए हैं। इसमें रिवर फ्रंट पर दर्शक बंकर, टैंकों, बीएमपी केसाथ सेल्फी ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त उनकेलिए एडवेंचर गेम जोन, सेना में रोजगार के अवसर का स्टॉल, सिमुलेटर लगाया जा रहा है। जबकि वृंदावन स्थल पर वह स्टेटिक जोन में सेना के जवानों की पोशाक व जवानों के साथ अन्य अत्याधुनिक हथियारों के साथ सेल्फी ले सकेंगे।
ये बढ़ाएंगे दर्शकों का रोमांच वृंदावन में मिलेगा एयर शो
– फाइटर जेट सुखोई सू-30
– मालवाहक ग्लोबमास्टर
– सूर्यकिरण की एरोबेटिक टीम
– हेलीकॉप्टर एमआई-17
– तेजस
– जगुआर
– रुद्र
– ध्रुव
– चिनूक
– डोर्नियर
आर्मी लाइव शो
– बोफोर्स
– बीएमपी
– एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
– घुड़सवारी व घोड़े पर योगा
– अर्जुन टैंक
– ब्रिज लेइंग सिस्टम
– पैरा ट्रूपर्स
– डेयर डेविल्स के बाइक स्टंट
स्टेटिक डिस्प्ले
– लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर
– एंटी सेटेलाइट मिसाइल
– अश्विन एयर डिफेंस सिस्टम
– एंटी वारशिप रॉकेट लॉन्चर
– ब्रम्होस मिसाइल
– आकाश मिसाइल
– मिसाइल डिफ्यूजर रोबोट
– टैंक
– मिग 21 बाइसन
– देसी बोफोर्स धनुष
रिवर फ्रंट के आकर्षण आर्मी
– टी 90 टैंक
– बीएमपी टू
– सेना के श्वानों का डिस्प्ले
नेवी
– मार्कोस द्वारा शौर्य का प्रदर्शन
– जेमिनी बोट्स
– सेल बोट्स
कोस्ट गार्ड
– वाटर स्कूटरों से हैरतगेंज करतब
– सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशनों का प्रदर्शन
सांस्कृतिक कार्यक्रम
– गतका नृत्य
– खुकरी नृत्य
– कुमाउंनी नृत्य
– आर्मी, नेवी व एयरफोर्स बैंड की प्रस्तुतियां
जाने से पहले इसका रखें ध्यान
एक्सपो में खाने-पीने का सामान ले जाना मना है।
एक्सपो गेट एग्जीबिशन टाइम से दो घंटे पहले खुलेंगे।
पास, कार्ड या टिकट का क्यूआर कोड टेम्पर होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अस्त्र-शस्त्र, चाकू, ट्वॉय वेपन, लेजर प्वॉइंटर लेकर जाना मना है।
प्रोग्राम शेड्यूल
गोमती रिवर फ्रंट में नेवल शो
5 फरवरी
– दोपहर 2.15 बजे शाम 5.30 बजे तक
6 फरवरी
– सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे
– दोपहर 2.15 बजे से शाम 5.30
7 फरवरी
– सुबह 11 बजे दोपहर 1 बजे
– दोपहर 2.15 से शाम 5.30 बजे
8 फरवरी
– सुबह 11 से दोपहर 1 बजे
– दोपहर 2.15 से शाम 5.30 बजे
9 फरवरी
– सुबह 11 से दोपहर 1 बजे
वृंदावन में एयर शो
8 फरवरी
– सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे
– दोपहर 3 से शाम 4.30 बजे
9 फरवरी
– सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे
कॉकपिट में बैठ सकेंगे दर्शक
दर्शक कॉकपिट में बैठकर जहाज की उड़ान का आनंद भी ले सकेंगे। इसकेलिए वृंदावन स्थित एक्सपो स्थल पर सिमुलेटर लगाए जा रहे हैं। एचएएल की ओर से लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई के कॉकपिट का सिमुलेटर लगाया जा रहा है। ऐसे ही बोइंग की तरफ से एफए-18 सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट का सिमुलेटर भी लगेगा। जबकि गोमती रिवर फ्रंट पर युद्घस्थल की रणनीतियों से रूबरू कराने के लिए फायरिंग रेंज का सिमुलेटर लगाया गया है।
प्रतियोगिता जीतिए, मिलेगा ईनाम
डिफेंस एक्सपो में फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट हो रहा है। जिसमें पहला ईनाम एक लाख रुपये, दूसरा 75 हजार व तीसरा 50 लाख रुपये रखा गया है। एक्सपो के दौरान विमानों, टैंकों, जहाजों सहित शो की फोटो सहित अन्य फोटोग्राफी की जा सकती है। सभी विजेताओं को आठ फरवरी को समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसकेलिए प्रतिभागी का ट्विटर हैंड व इंस्टाग्राम एकाउंट होना अनिवार्य है। रोजाना फोटो खींचने के बाद उसे हैशटैग डेफेक्सपोइंडिया करते हुए कैप्शन लिखना जरूरी है। इसके अतिरिक्त डिफेंस एक्सपो का इंस्टा व ट्विटर हैंडल को फॉलो करना जरूरी है। शाम पांच बजे से पहले फोटो को कैप्शन के साथ अपने इंस्टा व ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करना होगा और उसे तीन लोगों को टैग करना पड़ेगा। प्रतिभाग केलिए डिफेंस एक्सपो की वेबसाइट पर जाकर फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विजेताओं की सूची डिफेंस एक्सपो की इंस्टाग्राम व ट्विटर हैंडल पर जारी की जाएगी। ऐसे ही फ्रेंड्स ऑफ एक्सपो में भी विजेता बनने का मौका दर्शकों को मिलेगा।
रिवर फ्रंट पर होंगे ये कॉम्पटीशन
गोमती रिवर फ्रंट पर लोगों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसमें ऑब्सटेकल कोर्स, रेफ्लेक्स फायरिंग, एनबीसी सूट, क्विज वगैरह शामिल हैं। जीतने वालों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं एक्सपो प्रशासन की ओर से डिस्कशन व फ्रेंड्स ऑफ डेफेक्सपो प्रतियोगिताएं पहले ही घोषित की जा चुकी हैं।
वृंदावन के आसपास रहने वाले रखें ध्यान
वृंदावन सेक्टर-15 में डिफेंस एक्स्पो हो रहा है, जबकि इसकेआसपास के सेक्टरों में रहने वालों के लिए यह जानकारी जरूरी है कि घर से निकलने से आईडी जरूर लेकर निकलें। चूंकि पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है, जहां सुरक्षाबल को तैनात किया जाएगा। इसलिए सुरक्षाकर्मी लोगों की आईडी चेक करने केबाद ही एक्सपो की ओर जाने देंगे।
पार्किंग
रिवर फ्रंट पर यहां होगी पार्किंग
एलपी-1: राजकीय इंटर कॉलेज, निशातगंज
एलपी-2: कॉल्विन ताल्लुकेदार इंटर कॉलेज का मैदान
एलपी-3: झूलेलाल पार्क मैदान
एलपी-4: पेपरमिल तिराहे से मेट्रो सिटी चौकी तक दाहिने ओर
एलपी-5: छठ पूजा मैदान
एलपी-6: नेशनल पीजी कॉलेज चिरैयाझील (बाबू केडी सिंह स्टेडियम)
ऐसे पहुंचेंगे रिवर फ्रंट तक…
– आईटी कॉलेज की ओर से आने वाले कॉल्विन में गाड़ी पार्ककरेंगे और वहां से पैदल ही रिवर फ्रंट तक पहुंचेंगे
– परिवर्तन चौक की ओर से आने वाले मनकामेश्वर मंदिर व नदवा कॉलेज की ओर पार्क करेंगे
– हजरतगंज से ओर से आने वाले निशातगंज इंटर कॉलेज में पार्किंग करेंगे
– महानगर की ओर से आने वाले पेपर मिल तिराहे से मेट्रो सिटी की ओर पार्किंग करेंगे
– परिवर्तन चौक व डालीगंज से आने वाला ट्रैफिक नेशनल कॉलेज की ओर से सड़क पर पार्क होगा
– छठ पूजा मैदान में वीआईपी गाड़ियों की पार्किंग होगी।
यहां है सेटेलाइट पार्किंग
7 पार्किंग सुल्तानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए डिफेंस एक्सपो स्थल तक पहुंचने के रास्ते पर होंगी
1 पार्किंग कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट होते हुए शहीद पथ पर चढ़ाई के दौरान मिलेगी
1 पार्किंग आगरा एक्सप्रेस वे से एक्सपो पहुंचने केदौरान आशियाना में मिलेगी
1 पार्किंग रायबरेली रोड से वृंदावन पहुंचने के मार्ग पर होगी
ऐसे पहुंचेंगे डिफेंस एक्सपो
– हरदोई रोड से दुबग्गा तिराहे से मुन्नुखेड़ा, कृष्णानगर, आशियाना होते हुए बंगला बाजार, रमाबाई रैली स्थल, बीबीएयू होते हुए वृंदावन में डिफेंस एक्सपो
-आगरा एक्सप्रेस से मुन्नूखेड़ा, कृष्णानगर, अशियाना होते हुए पहुंच सकते हैं
-कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ होते हुए आवास विकास सेक्टर 9 उतर जाएंगे, जहां से सेक्टर-15 पहुंच जाएंगे।
-सीतापुर रोड से कमता तिराहे होते हुए शहीद पथ के रास्ते वृंदावन पहुंच जाएंगे
-सुल्तानपुर रोड से गोल्फ सिटी, शहीद पथ होते हुए डिफेंस एक्सपो
-फैजाबाद रोड से कमता पहुंचकर शहीद पथ होते हुए वृंदावन कॉलोनी।
लोकल पार्किंग से मिलेगी राहत
डिफेंस एक्सपो स्थल तक पहुंचने के लिए जो पार्किंग बनाई गई हैं, उनके फुल हो जाने पर वैकल्पिक पार्किंग में गाड़ियां लगाई जाएंगी। इसकेलिए पार्किंग फुल होने से पहले ही कंट्रोल रूम को सूचना देनी होगी। प्रशासन की ओर से पांच जगहों पर लोकल पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसमें उतरेटिया के रास्ते आने वाली गाड़ियों के लिए चार पार्किंग स्थल, अहिमामऊ से आने पर भी चार लोकल पार्किंग, तेलीबाग व कानपुरा रोड से आने पर सेक्टर-18 में रेलवे लाइन किनारे छह लोकल पार्किंग, रायबरेली व पीजीआई रोड से आने पर दो लोकल पार्किंग बनाई गई हैं। ऐसे ही मोटरसाइकिलों के लिए तीन लोकल पार्किंग और पुलिस वाहनों के लिए सेक्टर-7 में तीन लोकल पार्किंग बनाई गई हैं।
शटल बसों केलिए ‘पिक एंड ड्रॉप’
डिफेंस एक्सपो में मेहमानों व दर्शकों की सुविधा के लिए शटल बसों को चलाया जा रहा है। इसकेलिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्लान बनाया गया है। तीन जगहों पर इन बसों के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की गई है। जिसमें पहली ज्ञान सरोवर चौराहे पर, दूसरी सेक्टर-10 स्थित पुलिस चौकी केपास और तीसरी वृंदावन कॉलोनी में सेक्टर-18 चौराहे के पास बनाई गई है, जहां यात्रियों को उतारने व चढ़ाने का काम किया जाएगा।