केएल राहुल ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने अगली गेंद पर केवल एक रन लिया ताकी अय्यर शतक पूरा कर सके
41वें ओवर की तीसरी गेंद पर कॉलिन ग्रैंडहोम के पास अच्छा मौका था कि वह श्रेयस अय्यर को आउट करें लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप किया और 83 के स्कोर पर अय्यर को बड़ा जीवन दान मिला
श्रेयस अय्यर को अपनी बाएं हाथ में कुछ परेशानी है इसके बावजूद उन्होंने 40वें ओवर में तीन चौके लगाए.
मिचेल सेंटनर ने 37वां ओवर किया जिसमें 13 रन आए लेकिन कोई बड़ा शॉट नहीं खेला गया. राहुल ने 38वें ओवर में इसकी कमी पूरी की और टिम साउदी के ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए.
अय्यर और केएल राहुल ने तेजी से रन जोड़ते हुए 47 गेंदों में 54 रन की साझेदारी पूरी कर ली है. राहुल काफी आक्रमक खेलते हुए 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं
हामिश बेनेट 36वां ओवर लेकर आए जिसकी चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाया. अय्यर ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला और छह रन. इस ओवर में बेनेट ने आठ रन दिए
35वें ओवर में केएल राहुल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की शुरुआत की. राहुल ने ईश सोढ़ी के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. यह ओवर कीवी टीम के लिए महंगा रहा जिसमें 14 रन आए