सीधी : लोकायुक्त की टीम ने सीधी जिले के सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील व्यास के भोपाल और सीधी स्थित ठिकानों पर छापा मारा, इंजीनियर के घर में कार्रवाई के दौरान सोने और चांदी के बर्तन मिले हैं। बताया गया है कि इंजीनियर इन्हीं बर्तनों में खाना खाता है। इसके अलावा करोड़ों की प्रॉपर्टी और करीब 5 लाख के अलग-अलग कंपनियों के शेयर मिले हैं।इंजीनियर के पास से अब तक की कार्रवाई में भोपाल के गुलमोहर काॅलोनी और अरेरा कॉलोनी में दो मकान तथा होशंगाबाद जिले में तेरह एकड़ कृषि भूमि के अलावा नकदी और सोने चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें और भी बेनामी संपत्ति के खुलासे की उम्मीद है।
लोकायुक्त की टीम ने सोने-चांदी के बर्तन तोलने के लिए तराजू मंगाया, ज्वैलरी मेंसोने के सिक्के भी मिले हैं। चांदी के दो हाथी, चांदी की आधा दर्जन से मूर्तियां, 100 से ज्यादा सोने के सिक्के, सोने के गिलास, चांदी का डिनर सेट, चांदी का टी सेट और दो दर्जन चांदी की कटोरियां मिली हैं। कृष्णा विहार ग्रीन हाइट स्थित बंगले से सोने-चांदी के जेवर, कैश एवं दो गाड़ियां, बैंको की एफडी, लॉकर एवं कई प्रॉपर्टी (अब तक लगभग 13 एकड़ कृषि भूमि की जानकारी प्राप्त ) मिला है। लोकायुक्त की टीम इसका मूल्यांकन कर रही है।
लोकायुक्त की जांच में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास ग्राम बिजलोंन, सीहोर और गेहुंखेड़ा में फार्म हाउस, कोलार रोड पर बंगला, सहयोग परिसर ई-1ग्रीन सिटी, कृष्णा विहार और अरेरा कॉलोनी में फ्लैट और बंगले दस्तावेज, लोन, एलआईसी, एफडी और लगभग 5 लाख के शेयर मिले हैं।