रायपुर : शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अध्यनरत् कक्षा पहली से आठवीं तक विद्यार्थियों को निःशुल्क दो सेट गणवेश का वितरण कर दिया गया हैं। संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश ने बताया कि सभी शिक्षा अधिकारियों को 20 जुलाई तक गणवेश वितरण करने के निर्देश दिए थे।
प्रदेश में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संचालित शासकीय स्कूलों में 6 लाख 79 हजार 983, सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूलों में 22 लाख 8 हजार 957 और पंजीकृत मदरसों में अध्यनरत् 11 हजार 633 विद्यार्थियों को दो-दो सेट निःशुल्क गणवेश का वितरण किया जा चुका है।