रायपुर, 5 फरवरी 2020
राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का कला जत्थों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए कला जत्थों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला गुरूवार 6 फरवरी को जगदलपुर के कुम्हरावण्ड स्थित कृषि महाविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित किया गया है। बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो और कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली दोपहर 12 बजे कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। कार्यशाला का आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद कला जत्थों द्वारा बस्तर संभाग के सभी जिलों के हाट-बाजारों और मड़ई-मेलों में स्थानीय बोलियों हल्बी, गोण्ड़ी, भतरी और छत्तीसगढ़ी में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।