रायपुर : नवीन सोलर पंप स्थापना से पेयजल की सुचारू व्यवस्था

रायपुर, 05 फरवरी 2020

आदिवासी क्षेत्र और अनुसूचित जाति उपयोजना क्षेत्र मद अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा धमतरी जिले के ग्राम हरफतराई में नवीन सोलर पंप की स्थापना से पेयजल की सुनिश्चित और सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। सोलर पंप स्थापना से 412 जनसंख्या को 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले गांव की 3 बसाहट स्कूलपारा, बीचपारा और आवासपारा में ग्रीष्म ऋतु के दौरान भू-गर्भीय जल स्तर नीचे चले जाने के कारण हैण्डपंपों से रूक-रूक कर पेयजल प्राप्त होता था।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने आदिवासी और अनुसूचित जाति उपयोजना क्षेत्र मद अन्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा बैठक में बताया की धमतरी विकासखंड के ग्राम हरफतराई की वर्ष 2011 की जनसंख्या 676 है और 84 प्रतिशत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम है। ग्राम में पेयजल व्यवस्था के लिए पूर्व में 8 हैण्डपंप, एक सिंगल फेस पावर पंप एवं स्थल जल प्रदाय योजना और दो सोलर पंप स्थापित कर पेयजल प्रदाय किया जा रहा था। ग्राम की सभी बसाहटों को पर्याप्त पेयजल से आच्छादित करने के उद्देश्य से सोलर मिनी नलजल प्रदाय पाईप लाईन पर आधारित योजना ग्राम के दूरस्थ और संकटग्रस्थ बसाहटों मंे स्थापित कर ग्राम में पूर्णरूप से शुद्ध पेयजल और निस्तारी जल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। नवीन स्थापित सोलर पंप के माध्यम से ग्राम की तीनों बसाहटों में लगभग 412 जनसंख्या को पेयजल की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *