सलमान खान ने रद्द किया पाकिस्तानी आयोजक का शो और गणेश आचार्य पर केस दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान लेकर खबर है कि उन्होंने इस साल ह्यूस्टन में होने वाले अपने शो को रद्द कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो का आयोजक पाकिस्तानी इवेंट मैनेजर रेहान सिद्दीकी है, जिसपर अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए पैसा जुटाने का आरोप है।

बिग बॉस 13 के फिनाले में अब 10 दिन ही  बचे हैं। ऐसे में हर कंटेस्टेंट शो जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। घर के बाहर फैंस भी अपने चहेते स्टार को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। आसिम रियाज शो जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। कई बड़े सेलिब्रेटी आसिम का सपोर्ट करते आए हैं। अब इस लिस्ट में WWE रेसलर और जानेमाने सिलेब्रिटी जॉन सीना का नाम भी जुड़ गया है।

मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइड राइडर्स (केकेआर) के खातों पर प्रवर्तन निदेशालय (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) की तरफ से रोक लगाए जाने पर कंपनी ने अपनी सफाई जारी की है। एक आधिकारिक बयान में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ईडी ने उसके खातों पर रोक नहीं लगाई है बल्कि एक निश्चित रकम को बंधक बनाया है।

नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन करते ही सुपर स्टार रजनीकांत पर विपक्ष का हमला शुरू हो गया है। अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए रजनीकांत ने बुधवार को कहा कि सीएए से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। अब इसपर अभिनेता को घेरते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने उन्हें भाजपा का तोता बताया है।

मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महिला डांसर से छेड़छाड़ के आरोप बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले गणेश आचार्य पर एक महिला ने जबरन अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया था। पुलिस उस मामले में पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। कुछ ही दिनों में ये उन पर दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *