दूसरे का भविष्य बताने वाला एक ज्योतिष खुद ही ठगी का शिकार हो गया। फेसबुक पर एक युवती ने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजकर ज्योतिष को अपने जाल में फंसाया। बाद में महंगे गिफ्ट देने की बात कर पीड़ित वीरेंद्र कुमार मिश्रा (30) को ठग लिया।
मामले की सूचना समयपुर बादली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित वीरेंद्र परिवार के साथ शिव मंदिर मोहल्ला, बादली इलाके में रहते हैं। 29 दिसंबर को वीरेंद्र के फेसबुक अकाउंट पर टीना बैकी नामक एक विदेशी युवती की फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई।
वीरेंद्र ने तुरंत रिक्वेस्ट कबूल कर लिया। इसके बाद दोनों की चैटिंग होने लगी। दोनों ने एक दूसरे के नंबर भी ले लिए। बातचीत के दौरान विदेशी युवती ने बताया कि उसका जन्मदिन है और वह उसके लिए तोहफे भेजना चाहती है।
युवती ने कुछ महंगे तोहफों की फोटो खींचकर वीरेंद्र के पास भेजी। इसके बाद कोरियर से तोहफे भेजने की बात की गई। वीरेंद्र को एक नंबर भेजकर कहा गया कि वह इससे गिफ्ट ले सकता है।
वीरेंद्र ने टीना द्वारा दिए गए नंबर पर बातचीत की तो बताया कि उसका पार्सल आ गया है। इसके लिए उसे साढ़े 16 हजार रुपये देना होंगे। आरोपियों के कहने पर वीरेंद्र ने दिए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिया।
इसके बाद पीड़ित से 40 हजार रुपयों की और मांग हुई। वीरेंद्र ने वह भी दे दिए। बाद में तोहफो के 20 हजार पाउंड से अधिक का होने की बात कर वीरेंद्र से 95 हजार रुपयों की और मांग की गई। वीरेंद्र ने और रुपये देने की बात से इंकार कर दिया।