पटना : बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान चर्चा का केंद्र आम और आम का पेड़ रहा। कृषि विभाग के द्वारा उपहार स्वरूप सभी विधायकों को दीघा का दुधिया मालदह आम की पेटी और 2 -2 आम का पेड़ दिया जा रहा था। सभी बड़े खुश थे। लेकिन अचानक विपक्ष ने एलान कर दिया कि वे इस उपहार को स्वीकार नहीं करेंगे।
विपक्ष के द्वारा आम के बहिष्कार के बाद इस पर बयानबाजी शुरू हुई। राबड़ी देवी सहित सभी राजद कांग्रेस के नेताओं ने इस पर बयान दिया और सरकार पर आरोप लगा दिया कि बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित है और सरकार आम बांट रही है। तो आम से शुरू हुआ विधान सभा की कार्यवाही बिहार में बिगड़ते लॉ ऑडर पर पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से सदन का प्रश्न उत्तर काल चल पाया लेकिन बाद में सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा।