नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. देश की बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल की कीमतों में बड़ी कटौती की है. इस कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल का भाव 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. यानी पेट्रोल डीजल 5 महीने में सबसे कम भाव पर बिक रहा है. रविवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल का दाम 20 पैसे प्रति लीटर घटाए हैं. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Petrol) का दाम 72.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि एक लीटर डीजल (Diesel) के लिए 65.23 रुपये चुकाने होंगे.
कोरोना वायरस की वजह से गिरे कच्चे तेल के दाम
दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसियों का कहना है कि चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर में बिजनेस गतिविधियां कम हो गई हैं. इसलिए कच्चे तेल की डिमांड में बड़ी गिरावट आई है. जिसका असर कीमतों पर पड़ा है. आने वाले दिनों में कच्चे तेल के और सस्ता होने की उम्मीद हैं
डीजल के नए रेट्स (Diesel Rate in India on 9 February 2020)- रविवार को दिल्ली में डीज़ल के दाम गिरकर 65.23. रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं, मुंबई में 68.37 रुपये प्रति लीटर हैं. इसके अलावा कोलकाता में 67.59 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 68.90 रुपये प्रति लीटर है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम- अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दामअगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
एक अप्रैल महंगा होगा पेट्रोल, डीजल- पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में अप्रैल से 50 पैसे से एक रुपये लीटर की वृद्धि हो सकती है. इसका कारण देश में BS-6 उत्सर्जन मानकों वाले ईंधन का उपयोग शुरू होना है. फिलहाल देश में BS-4 मानकों वाला ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह यूरो-मानकों के अनुरूप है. सरकार ने वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये एक अप्रैल से BS-6 मानकों वाले ईंधन का उपयोग करने का निर्णय किया