माघ मेला के पांचवें व अंतिम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को ही संगम पर लाखों श्रद्धालु पहुंच गए थे। शाम चार बजे पूर्णिमा तिथि लगी, लेकिन इससे पूर्व ही संगम पर स्नान-दान आरंभ हो गया।
सभी सेक्टरों के मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेला प्रशासन ने पर्व पर 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया है।
माघी पूर्णिमा शनिवार की शाम चार बजे ही लग गई थी।
ऐसे में सुबह से ही संगम पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा था। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से लेकर संगम जाने वाली हर सड़क पर लोगों के सिर पर भक्तिभाव की गठरी नजर आने लगी।
संगम जाने वाले मार्गों पर लोग दिन भर एक-दूसरे का हाथ थामकर बढ़ते, बिछड़ते और उसी भीड़ में मिलते रहे। हर तरफ माघी पूर्णिमा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ही नजर आई।