NZ vs IND: कैसे पलटा मैच का पासा, आखिर कहां हारी टीम इंडिया?

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में भारतीय टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की वन-डे सीरीज गंवा दी। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को माउंट मॉनगनुई में खेला जाएगा।

ऑकलैंड के इडेन पार्क में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 273/8 का स्कोर खड़ा किया। मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (73) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया 251 रन पर ही सिमट गई। मैच के साथ-साथ सीरीज भी हार गई। आइए जानते हैं सीरीज हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा?

सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने कहा, ‘दो अच्छे मुकाबले हुए और बेशक प्रशंसकों के लिए ये मैच बहुत अच्छे रहे। पहले हाफ में मैच यहीं हाथ से फिसल गया। रविंद्र जडेजा और युवा बल्लेबाज नवदीप सैनी ने शानदार बल्लेबाजी की।’

उन्होंने आगे कहा,  ‘इस साल टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के मुकाबले अधिक मायने नहीं रखते हैं लेकिन इसके जरिए हमें ऐसे लोग मिल रहे हैं जो दबाव में भी अच्छा खेल दिखा सकते हैं और यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है। मैं नहीं जानता था कि सैनी इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *