मुंगेली : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब 20 फरवरी तक

पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धान खरीदी केंद्रों में रहेंगे तैनात
मुंगेली 10 फरवरी 2020

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में धान खरीदी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अवधि में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य अब 20 फरवरी तक किया जाएगा। इसके पूर्व धान खरीदी का कार्य 15 फरवरी तक ही निर्धारित की गई थी। उन्होने धान खरीदी कार्य में लघु सीमांत और पांच एकड़ भूमि से कम किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होने लघु और सीमांत एवं पांच एकड़ भूमि से कम किसानों का धान खरीदने हेतु उन्हे प्राथमिकता से टोकन जारी करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने धान खरीदी हेतु गठित जिला स्तरीय दल को और अधिक सक्रिय होकर कार्य करने और धान खरीदी केंद्रों में पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को तैनात रहने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने धान खरीदी हेतु किसानों को जारी टोकन का परीक्षण करने के लिए सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये। इसके पूर्व कलेक्टर डॉ. भुरे ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्य निर्विवाद रूप से संपन्न होने पर निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी बधाई और शुभकमनाएं दी। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी अब और अधिक सक्रिय होकर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। इसके लिए उन्होने अधिकारियों को उनके विभागों में संचालित कार्यो का अपने स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर डॉ. भुरे ने आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होने ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु हैण्डपंपों का सुधार, मरम्मत, पाइप लाइन का विस्तार, पेयजल स्त्रोतों का रखरखाव एवं मरम्मत आदि के संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्कूलों में शिक्षा मित्रों की नियुक्ति आदि कार्य के लिए तीन वर्षीय कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने मुख्यमंत्री जनचौपाल भेंट मुलाकात, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों और जिले में संचालित विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कुमार निशांत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *