धमतरी 10 फरवरी 2020
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प एवं कार्यशाला का आयोजन आगामी 13 फरवरी को किया जा रहा है। कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के रिक्त 80 पदों पर कार्यक्षेत्र रायपुर के लिए आठवीं, दसवीं और 12 वीं पास, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की भर्ती की जाएगी। इच्छुक युवा शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ आवेदन के साथ नियत तिथि को कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में स्थित रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा आई.सी.आई.सी.आई. फाउंडेशन द्वारा विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आठवीं से स्नातक पास युवा शामिल हो सकते हैं।