भोपाल : मध्य प्रदेश की पूर्व बीजेपी सरकार में घोटालों के लिए बदनाम हुआ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम बंद होगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यापम को बंद करने के लिए पंद्रह दिन का समय तय किया है. सीएम ने अफसरों को व्यापम बंद करने का प्रस्ताव पेश करने को कहा है.सीएम ने चुनाव के पहले व्यापम को बंद करने व्यापम घोटाले की जांच के वचन पत्र के मुताबिक प्रोफेशनल एग्जाम संचालित करने वाली संस्था को खत्म करने की तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री ने अफसरों को व्यापम का जगह सरकारी सेवा में सीधी भर्ती के लिए नये सेटअप का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा है. दरअसल, व्यापम घोटाले में आठ से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. ये घोटाला देश भर में बीजेपी की बदनामी का बड़ा कारण बना था. कमलनाथ सरकार ने अब व्यापम को बंद कर नया सिस्टम बनाने की तैयारी तेज कर दी।