भोपाल : केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीज़ल की कींमतो मे देर रात से इजाफा किया वही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल डीज़ल पर 2रू की अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर मध्यप्रदेश के लोगो पर दोहरी मार लगाई।
बजट के बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल 4.56 रुपए तक महंगा, केंद्र और राज्य सरकारों ने उपभोक्ताओं को डबल झटका देते हुए पेट्रोल के दाम में करीब 4 रुपए 56 पैसे और डीजल के दाम में करीब 4 रुपए 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव के मुताबिक, अब मप्र में पेट्रोल व डीजल के औसत दाम क्रमशः 79.95 व 71.49 रुपए प्रति लीटर होंगे, जो कि प्रदेश में हर शहर में वहां की मौजूदा कीमतों के हिसाब से अलग-अलग होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह छह बजे से लागू होंगे।