रायपुर : तिल्दा विकासखंड के ग्राम आलेसुर निवासी श्री रवि पाटिल ने अंत्यावसायी सहाकारी विकास समिति द्वारा संचालित अनुसूचित जाति गुड्स कैरियर योजना के अंतर्गत 6 लाख रूपये गुड्स कैरियर योजना हेतु रियायती ब्याज दर पर ऋण प्राप्त किया। श्री रवि अपने आस-पास के गांवों से अपने वाहन के माध्यम से ट्रांसपोटिंग का कार्य करता है। रवि के परिवार में छः सदस्य पत्नी, बच्चे, माता-पिता और दो भाई-बहन है। रवि का भाई दसवीं कक्षा में एवं बहन कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। श्री रवि ने बताया कि इस व्यवसाय से मेरे एवं मेरे परिवार का जीवन स्तर अच्छे से चल रहा है। मेरे दोनों भाई-बहन अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर रहे है। श्री रवि अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को प्रतिमाह निर्धारित किश्त की राशि 12 हजार 526 रूपये जमा कर रहा हूं। श्री रवि को इस व्यवसाय से समस्त खर्च काटकर प्रतिमाह लगभग 18 हजार रूपये आय प्राप्त होता है। श्री रवि अपने स्वयं का व्यवसाय नही करने के पूर्व मे किसी अन्य वाहन चलाने का कार्य करता था जिससे ज्यादा आमदनी प्राप्त नही होता था। जिससे परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता था। लेकिन अब गुड्स कैरियर योजना के माध्यम से जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति से मदद मिलने के बाद स्वयं व्यवसाय प्रारम्भ करने से मेरे और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है एवं समाज में मेरा मान-सम्मान भी बढ़ा है।
श्री रवि पाटिल ने बताया कि मुझे शासन की जिला अंत्यावसायी योजना की जानकारी विभाग द्वारा लगाए गए शिविर के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसके बाद विभाग के नियमानुसार मैने आवेदन एवं दस्तावेज प्रस्तुत किया जिसके उपरांत मुझे गुड्स कैरियर योजना से वाहन प्राप्त हुआ। श्री रवि ने कहा कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से बहुत खुश हँू, क्योंकि मुझ जैसे बेरोजगार को स्वयं के रोजगार देकर मुझे सक्षम बनाया है। श्री रवि ने शासन से इस योजना को हम जैसे बेरोजगार युवाओं के लिये हमेशा चालू रखने की गुजारिश किया। श्री रवि ने समस्त अनुसूचित जाति के बरोजगार युवाओं से अपील अपील किया कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाते हुए अपने सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत बनावें।
अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित अनुसूचित जाति गुड्स कैरियर योजना के अंतर्गत रवि पाटिल को 6 लाख रूपये ऋण
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/07/photo-news-no..25-saflta-ki-kahani.jpg)