रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अतिथि व्याख्यान हेतु विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। अतिथि व्याख्यान के लिए अहर्ताधारी व्यक्ति संबंधित विभागों में अपना बायोडाटा समस्त आवश्यक प्रमाण- पत्रों के साथ दिनांक 16 जुलाई 2019 को प्रस्तुत करें।
कुलसचिव डा. आनंद शंकर बहादुर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि अतिथि व्याख्यान हेतु अर्ह व्यक्तियों को विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार आमंत्रित किया जा सकेगा। अतिथि व्याख्यान हेतु पी-एच.डी. तथा नेट / सेट योग्यता वाले व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी।