साप्ताहिक राशिफल 7 जुलाई 2019 से 13 जुलाई 2019 तक

प्रिय पाठको,

यह राशिफल लग्न पर आधारित है, अपने लग्न राशि के आधार पर अपना भविष्यफल देखें।

7 जुलाई 2019 से 13 जुलाई 2019

मेष लग्न वाले नौकरी करना चाह रहे हैं तो प्रयास करें अच्छा समय है, वैवाहिक जीवन में प्रॉब्लम कष्ट रह सकता है, खर्च की अधिकता रहने वाली है, वाहन जमीन अथवा मकान का सुख प्राप्त होगा।

वृषभ लग्न वालों को इस समय सावधान रहने की जरूरत है, लाभ कमाने हेतु किसी के बहकावे में ना आवे अन्यथा धोखा होने की संभावना बन रही है।

मिथुन लग्न वाणी दोष बन रहा है, जीवन में भागदौड़ बढ़ जाएगी, किसी रिश्तेदार अथवा पड़ोसी के द्वारा छल की संभावना बनती है।

कर्क लग्न वालों के लिए यह पूरा सप्ताह स्फूर्ति व साहस बना रहेगा, कर्म में कुछ नए खर्चे आ सकते हैं, और प्लानिंग सफल रहेगी, यह सप्ताह खर्च की अधिकता वाला रहने वाला है।

सिंह लग्न वालों के लिए काम को लेकर के घूमने का योग बन रहा है, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, यह सप्ताह कि शुरुआत में दवाइयों के खर्चों में वृद्धि होने के योग बनते हैं।

कन्या लग्न वालों के लिए यह सप्ताह मौज मस्ती के साथ साथ मेहनत व संघर्ष में भी वृद्धि करने वाला रहेगा, भाग्य से प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बनते हैं।

तुला लग्न वालों के लिए यह सप्ताह भाग्य में वृद्धि का योग लेकर आ रहा है, कर्म क्षेत्र में अपने दबाव बनाकर के काम निकलवा आएंगे, साहस बढ़ा हुआ रहेगा, छल कपट से बचे।

वृश्चिक लग्न वालों के लिए यह सप्ताह नौकरी में संघर्षों के द्वारा इच्छापूर्ति की प्राप्ति का संकेत दे रहा है, इस सप्ताह की शुरुआत में कर्म क्षेत्र में भाग्य का सपोर्ट मिलेगा विवादों से बचना चाहिए।

धनु लग्न वालों के लिए यह सप्ताह मकान वाहन में खर्च करने वाला होगा, तेज गति से वाहन ना चलाएं, सावधानी रखने की जरूरत है।

मकर लग्न वालों के लिए यह सप्ताह स्फूर्ति व साहस बढ़ा हुआ रहेगा, वैवाहिक जीवन में प्रॉब्लम हो सकती है, मन अशांत रहेगा।

कुंभ लग्न वालों के लिए यह सप्ताह मेहनत और संघर्ष बढ़ेगा, वैवाहिक कष्ट की संभावना है, मित्रों से साथ नहीं मिलेगा।

मीन लग्न वालों के लिए इस सप्ताह माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है, सप्ताह के शुरुआत में मानसिक अशांति बनी रहेगी, भाग्य आपके साथ है।

टिप : * भविष्यफल गोचर मे लग्न पर आधारित है पूर्ण एवं सटीक जानकारी हेतु कुंडली में दशा-अंतर्दशा का अध्ययन बहुत आवश्यक है।

* अब ज्योतिष से संबंधित और भी जानकारी हर गुरुवार को इसी पेज पर देखें।

Astro Raju chhabra(devendre singh)

“”Kundli specialist””  Falit jyotish

Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *